Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में स्थित ईट भट्ठे पर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी ईट भट्ठे के मालिकों के द्वारा बैठक आयोजित करते हुए, बढ़े हुए कोयले के दाम को लेकर ईट के रेट बढ़ाने पर सहमति बनी है, उक्त बैठक में ईट भट्ठा संघ के अध्यक्ष सहित कई भट्ठेदार मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए कैमूर जिले के ईट भट्ठा संघ के जिला अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह सहित प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह आदि लोगों के द्वारा बताया गया कोयले का रेट काफी बढ़ चुका है, साथ ही जीएसटी बढ़ी हुई है, जिस कारण से ईट पर लागत बढ़ गई है।
जिसे लेकर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी ईट भट्ठा के मालिकों के साथ मदुरना में बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि एक नंबर ईट प्रति हजार जो पिछले वर्ष 6000 रुपए में बिक रही थी अब 7500 में बिक्री की जाएगी।