Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायतों में मुहर्रम माह के 10वें दिन ताजिया का जुलूस निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया एवं इमाम हुसैन की शहादत को लेकर लोगों ने मातम मनाया।
हाटा बाजार में ताजिया जुलूस का आयोजन, शांति नगर से प्रारंभ हुआ जो पूरे हाटा का परिभ्रमण करते हुए आजाद चौक पर संपन्न हुआ, जहां कई लोगों के द्वारा, लाठी के साथ अन्य कई पारंपरिक हथियारों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी चौक चौबंद रही, चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील कुल 18 स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जहां पुलिस के द्वारा लगातार निगरानी की गई। ताजिया का जुलूस सर्वप्रथम हाटा बाजार में सुबह 9:30 बजे निकाला गया, मुख्य मुख्य स्थलों पर घुमाने के बाद जुलूस का समापन कर दिया, दोबारा फिर से दोपहर 2:00 बजे से जुलूस का आयोजन शुरू हुआ जो रात के 8:00 बजे तक चलता रहा।
मौके पर मौजूद जानकारों ने बताया गया हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ मुहर्रम माह के 10 वें तिथि पर कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे, उनकी शहादत और कुर्बानी के तौर पर इस तिथि को याद किया जाता है, बताया जाता है इराक में यजीद नाम का जालिम बादशाह था जो इंसानियत का दुश्मन था, जिसे अल्लाह पर विश्वास नहीं था यजीद चाहता था हजरत इमाम हुसैन भी उनके खेमे में शामिल हो जाएं, मगर इमाम साहब को यह मंजूर नहीं था, जिसे लेकर बादशाह यजीद के खिलाफ जंग का ऐलान इमाम साहब के द्वारा कर दिया गया और इस जंग में वह अपने बेटे घर वाले एवं अन्य साथियों के साथ शहीद हो गए, इसी को लेकर मुहर्रम पर्व मनाया जाता है।
आयोजित ताजिए के जुलूस में यासिर खान, फिरोज अंसारी, रिजवान अंसारी, इमरान अंसारी सहित काफी संख्या में लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया।
मुहर्रम पर्व से जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया मुहर्रम पर्व के दौरान ताजिया के जुलूस आदि का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है थाना क्षेत्र में कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।