कैमूर (बिहार), 21 अगस्त 2025 – कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
31 जुलाई को न्यायालय के आदेश पर भूमि पर कब्जा दिलाने गई न्यायालय एवं पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामला क्या है?
इस्माइलपुर गांव के दुलार राम और श्यामा राम के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। न्यायालय ने फैसला दुलार राम के पक्ष में दिया और जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए न्यायालय के नजीर सुशील कुमार सिंह, चैनपुर सीओ बब्बन पाल और थाना के एएसआई सतेंद्र कुमार सहित पुलिस बल इस्माइलपुर पहुंचे।
जैसे ही टीम ने मापी शुरू की, श्यामा राम पक्ष के बंधू राम, हनुमान राम, सुखवंती देवी, लिखनी देवी, सीता देवी, चौकी राम समेत दर्जनों लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। इसमें महिला हवलदार शोभा देवी, सिपाही गौतम तिवारी सहित कई पुलिसकर्मी और न्यायालय कर्मचारी घायल हो गए। हमलावरों ने न्यायालय से आए वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद चैनपुर सीओ बब्बन पाल के आवेदन पर करीब 40 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिहल राम, बाबूलाल राम, परदेसी राम, प्रेम राम, विकास कुमार, बदामी देवी और गीता देवी शामिल हैं। सभी आरोपी इस्माइलपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं।
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि “सरकारी कार्य में बाधा डालने और न्यायालय व पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।”