Homeबिहारइस्तीफे पर तेजस्वी का जवाब चार्टशीट दाखिल हुई तब शपथ लेने से...

इस्तीफे पर तेजस्वी का जवाब चार्टशीट दाखिल हुई तब शपथ लेने से क्यों नहीं रोका

Bihar: लैंड फॉर जॉब्स मामले में बीजेपी लगातार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफा की मांग कर रही है, जिसका उपमुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि 2017 में चार्टशीट दाखिल हुई है 6 साल हो चुके हैं मुझे उपमुख्यमंत्री की शपथ लिये तब क्यों नहीं रोका गया अब शपथ लेकर उपमुख्यमंत्री बन गया तो सवाल उठा रहे हैं पहले ही बोलना चाहिए था इस दौरान जब सदन में तेजस्वी यादव बोल रहे थे तभी भाजपा विधायक नीरज बबलू ने कुर्सी उठाकर उनका विरोध किया जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा असर ना करें जिसको लेकर मुझे कार्रवाई करनी पड़े इतना ही नहीं बीजेपी विधायकों ने कागज फाड़ कर सदन में उड़ाए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष में जो लोग बैठे हुए देखकर लगता नहीं है कि विधायक हैं विधायक का जो आचरण होता है वे इनमें नहीं दिखता है उनका काम केवल उलटी-सीधी बातें करना और कमेंट करना है, इस मामले में तेज प्रताप यादव ने भी जवाब दिया कहा कि ये निंदनीय है और लोकतंत्र में सभी नेता अपनी बात रखते हैं लेकिन बात रखने का एक तरीका होता है हम नीरज पर कार्रवाई की मांग करते हैं भाजपा ने असली रूप दिखाने का काम किया है और 2024-25 में इनका सूपड़ा साफ होना तय है।

नरेंद्र मोदी की कुर्सी महागठबंधन की कुर्सी हो जाएगी, सदन में नीरज बबलू के विरोध करने के तरीके पर अध्यक्ष एक्शन ले सकते हैं कागज उड़ाने वालों का नाम नोट किया गया है इस दौरान बीजेपी विधायक लगातार तेजस्वी इस्तीफा दो के नारे लगाते रहे नीरज बबलू और मार्शल के बीच धक्का मुक्की भी हुई, इस दौरान 10 लाख नौकरियों को लेकर भी बीजेपी ने सरकार को घेरा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments