Bihar, कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या सात में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम से चोरी हुए सामान के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी किए गए टीवी, मिक्सर, गीजर समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहरुख, पिता गुलाम कादिर, निवासी मोहनिया वार्ड संख्या सात के रूप में हुई है। यह कार्रवाई थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई।
मामले को लेकर मोहनिया के एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड संख्या सात में स्थित मोहम्मद इरशाद अली, पिता इरफान अली की इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा टीवी, मिक्सर मशीन, गीजर, इमर्शन रॉड, फ्रिज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में 11 जनवरी 2026 को मोहनिया थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अनुसंधान शुरू किया।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने शाहरुख नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। बरामद सामानों में प्लास्टिक की 26 कुर्सियां, समरकूल कंपनी का 24 इंच स्मार्ट टीवी (1 पीस), हैवेल्स कंपनी का गीजर (1 पीस), हैवेल्स कंपनी का मिक्सर मशीन (6 पीस) और वर्लपूल कंपनी का फ्रिज (1 पीस) शामिल है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के भीतर चोरी के मामले का खुलासा कर लिया गया, जिससे आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।



