Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग में विभाग के वरीय पदाधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया था जिसके बाद बुधवार को थाने में अवैध निजी क्लिनिक संचालक के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई, बुधवार को प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि क्षेत्र के सरियाव गांव स्थित अवैध तरीके से निजी क्लीनिक संचालित करने और खमीदौरा गांव निवासी रवि राम के डायरिया से पीड़ित बच्चों को समुचित इलाज नहीं होने से इलाज के दौरान हालात बिगड़ते देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया था ऐसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई थी।
वहीं जांच में भी पाया गया कि निजी क्लीनिक संचालक मुकेश कुमार बिंद के पास कोई वैद्य डिग्री नहीं है जिसके बाद इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकेश बिंद के खिलाफ प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था, जिसके आलोक में पुलिस ने अस्पताल संचालक मुकेश कुमार को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी द्वारा उक्त मामले में दिए गए आवेदन के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और सरियाव गांव स्थित अवैध क्लिनिक संचालक को गिरफ्तार कर पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है।