Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नर्सिंग होम में महिलाएं खुद यूट्रस निकलाने आई थी इसके लिए एक महिला से 27 हजार लिए गए थे इस पैकेज में 7 दिन तक रहने की व्यवस्था और दवा दी जा रही थी कि सोने के डर से ज्यादातर मरीज और उनके परिजन नर्सिंग होम से चले गए हैं, 11 में से 7 महिलाओं का गर्भाशय का ऑपरेशन किया गया है जबकि दो का पथरी और दो डिलीवरी कराने आई थी, इसकी सूचना मिलते हैं सिविल सर्जन के आदेश पर गठित टीम ने फर्जी नर्सिंग होम में छापेमारी की, रामनगर में नर्सिंग होम में प्रशासन ने सोमवार की देर शाम तक छापेमारी की और नर्सिंग होम को फर्जी बताते हुए सील कर दिया गया साथ ही कुछ मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी देखरेख के लिए अस्पताल में कर्मियों की तैनाती की गई है।
दरसअल रामनगर की दुर्गानगर स्थित ओम साईं नर्सिंग होम में महिलाओं के गर्भाशय निकाले जाने के बाद कई लोगों को संचालक लेकर फरार हो गए यहां 11 महिला का ऑपरेशन किया गया था जिसमें 7 महिलाओं की उम्र 40 से कम थी जिसमे रिंकी देवी, रामसारी देवी, मीना देवी, संध्या देवी, रतनमाला देवी, ज्योति देवी, सुधा देवी का यूट्रस का ऑपरेशन हुआ था, ऑपरेशन किए गए मरीजों को छोड़कर संचालक और कर्मी भाग निकले इसके साथ ही वहां पर ऑपरेशन कराए परिजन भी भाग गए इसके बाद इन्हें रामनगर पीएसी लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।