Homeचैनपुरइमरजेंसी में आए 2 मरीजों का इलाच करने को कहने पर चिकित्सक...

इमरजेंसी में आए 2 मरीजों का इलाच करने को कहने पर चिकित्सक ने किया इंकार चिकित्सा पदाधिकारी से की बदसलूकी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा जब एक चिकित्सक को निर्धारित ड्यूटी से हटकर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो इमरजेंसी में आए मरीजों के इलाज के लिए कहा गया तो चिकित्सक ने मरीजों का इलाज करने से इंकार कर दिया, इस मामले में जब चिकित्सक से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा कारण पूछा गया तो चिकित्सक के द्वारा बदतमीजी करते हुए काफी बदसलूकी की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा बताया गया कि रोस्टर ड्यूटी के अनुसार रविवार डॉक्टर सुनील की ड्यूटी थी मगर वह काफी विलंब से आए, उस दौरान 2 मरीज इमरजेंसी में पहुंचे स्थिति की नाजुकता को देखते हुए मौके पर मौजूद आरबीएसके चिकित्सक जयप्रकाश राम को दोनों मरीजों को देखने के लिए कहा गया, जिस पर वह नाराज हो गए और कहने लगे कि यह अपने निर्धारित ड्यूटी के अलावा और कुछ नहीं करेंगे, जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बार-बार दोनों मरीजों को चेकअप कर लेने की बात कही जा रही थी मगर वह बिना जांच किए ही अस्पताल से चले गए।

सोमवार जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ सभी चिकित्सकों की बैठक हो रही थी उस समय चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा यह मामला उठाया गया और कहा गया कि इमरजेंसी की स्थिति में मौके पर कोई भी चिकित्सक मौजूद है उनका दायित्व बनता है कि वह उन मरीजों को जांच पड़ताल करते हुए उनका इलाज करें, इसी बात को लेकर आरबीएसके चिकित्सक जयप्रकाश राम नाराज हो गए और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद से उलझ गए। और अपशब्द का प्रयोग करते हुए कई तरह की बातें कहीं गई, जो अशोभनीय थी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा आगे बताया गया कि चिकित्सक के द्वारा की गई अभद्रता को लेकर इनके द्वारा चिकित्सक पर कार्रवाई के लिए जिला स्तर के पदाधिकारियों के पास पत्र लिखा जाएगा।

इस मामले में जब चिकित्सक जयप्रकाश राम से जानकारी लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि इनकी ड्यूटी फील्ड में कोविड वैक्सीनेशन कार्य में लगी हुई है, फिल्ड में वैक्सीनेशन के लिए ही यह निकल रहे थे तभी इन्हें ड्यूटी रोस्टर में लगाया जाने लगा वह भी मौखिक, लिखित नहीं, जिस वजह से यह कोविड वैक्सीनेशन के कार्य में चले गए। इनके द्वारा कोई अभद्रता नहीं की गई है।

वहीं इस घटना के बाद लोगों के बीच चल रही चर्चा में लोग बता रहे हैं कि आरबीएसके चिकित्सक जयप्रकाश राम जिनकी फील्ड ड्यूटी है इनके द्वारा पूर्व में भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अभद्रता और बदतमीजी की गई थी, इस मामले में उस समय भी संबंधित चिकित्सक को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के पास पत्र लिखकर शिकायत की गई थी, मगर उस पर कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई, दोबारा फिर से चिकित्सक के द्वारा वर्तमान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद से उसी तरीके से अभद्रता बरतते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर मर्यादा का उल्लंघन किया गया है, इस मामले में भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के पास शिकायत करने की बात कही गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments