Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस छात्र की खोजबीन में जुट गयी हैं सूचना के अनुसार रिषभ शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल से दो दोस्तों के साथ पटना गया था यह कहकर की रात को लौट आएगा उसका मोबाइल पटना जिला के संपतचक तक चालू रहा जिसके बाद वह बंद हो गया शनिवार की सुबह करीब सात बजे रिषभ के हीं मोबाइल से परिजन के मोबाइल पर कॉल आया कि बेटा को सकुशल बरामदगी के लिए 24 घंटे के अन्दर 50 लाख रुपये पहुंचा दो, जब परिजन पैसे पहुंचाने का स्थान पूछा तो मोबाइल बंद कर दिया।
परिजनों के अनुसार रिषभ के साथ उसके दो-तीन साथी भी पटना गए थे इसके दोस्तों से संपर्क करने पर बताया कि रिषभ का इंस्टाग्राम पर एक लड़की से संपर्क हुआ था उसी ने शुक्रवार को पटना मिलने बुलाया था जब रिषभ पटना के संपतचक पहुंचा तो उस लड़की से रिषभ की मुलाकात हुई उसके बाद हमलोगों को छोड़कर रिषभ उस लड़की के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चला गया।
कोई अनहोनी की घटना न हो इसे आशंकित परिजनों ने अपने पुत्र को जल्द सकुशल बरामद करने की गुहार वरीय पुलिस अधीक्षक से की है उनका है कि वह गोपालगंज में डिप्लोमा करने के लिए नामांकन लिया है, वह वहां क्लास करने के लिए नहीं जाता था, पटना के राजेंद्र नगर मोहल्ला में किराया के मकान में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है।