Homeनवादाइंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने वाला बांग्लादेशी...

इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने वाला बांग्लादेशी मूल का आरोपी गिरफ्तार

इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग को भगाने वाला बांग्लादेशी मूल का आरोपी गिरफ्तार

Bihar, Nawada: नवादा जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कौआकोल थाना क्षेत्र के पाली गांव की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी जहीरुल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नवादा के 3 नंबर बस स्टैंड से की गई। इस बात की पुष्टि थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस के अनुसार, आरोपी जहीरुल इस्लाम बांग्लादेशी मूल का बताया जा रहा है और वह लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग लड़की से संपर्क में था। धीरे-धीरे उसने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और फरवरी 2025 में उसे बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। नाबालिग के अचानक लापता होने के बाद परिजनों ने कौआकोल थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

जांच के क्रम में पता चला कि आरोपी पहले लड़की को नवादा लेकर आया और बाद में उसे असम के नागांव जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास ले गया। इस दौरान लड़की को लगातार डराकर और बहकाकर अपने नियंत्रण में रखा गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सोशल मीडिया गतिविधियों और गुप्त सूचना के आधार पर मामले की गहन जांच की।
करीब आठ महीने की कड़ी मेहनत के बाद अक्टूबर 2025 में पुलिस ने नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया था। हालांकि, आरोपी फरार चल रहा था। लगातार छापेमारी और निगरानी के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नाबालिग से संबंधित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है और आगे की जांच जारी है। इस घटना के बाद पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments