Homeमुंगेरइंडियन ओवरसीज बैंक रक्सौल के शाखा प्रबंधक ठगी के मामले में गिरफ्तार,...

इंडियन ओवरसीज बैंक रक्सौल के शाखा प्रबंधक ठगी के मामले में गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

एक वर्ष पुराने ठगी मामले में पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक रक्सौल के शाखा प्रबंधक गुलशन कुमार गिरफ्तार

Bihar, मुंगेर: तारापुर पुलिस ने करीब एक वर्ष पुराने ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक, रक्सौल के शाखा प्रबंधक गुलशन कुमार को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसआई अनिल सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें रक्सौल थाना पुलिस की विशेष भूमिका रही। आरोपी को वहीं से हिरासत में लेकर रविवार को कड़ी सुरक्षा में तारापुर थाना लाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रबंधक गुलशन कुमार को गिरफ्तार

यह मामला हरपुर थाना क्षेत्र के निवासी अमरनाथ पासवान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है। पीड़ित के अनुसार, उस समय गुलशन कुमार मुंगेर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में कार्यरत था। उसने अमरनाथ पासवान की मां कौशल्या देवी को अधिक ब्याज का लालच देकर तारापुर स्थित केनरा बैंक से 9 लाख 90 हजार रुपये अपने और ललिता देवी के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करा लिए थे।

पीड़ित अमरनाथ पासवान का कहना है कि पैसे लेने के बाद गुलशन कुमार लगातार उन्हें भ्रमित करता रहा। कई महीनों तक पैसे लौटाने का आश्वासन देता रहा, लेकिन अंततः उसने राशि लौटाने से साफ इनकार कर दिया। मजबूर होकर पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके आधार पर जांच शुरू हुई।

एसआई अनिल सिंह ने बताया कि तारापुर में दर्ज ठगी के इस मामले के अलावा आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये की ठगी से संबंधित एक और मामला (कांड संख्या 201/24) दर्ज है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी ठगी की संगठित गतिविधियों में लिप्त था।

तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार गुलशन कुमार वर्तमान में पूर्वी चंपारण के रक्सौल में इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक पद पर तैनात था। आवश्यक पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया।

स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि पीड़ित परिवार पिछले एक वर्ष से न्याय की गुहार लगा रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments