कैमूर/चैनपुर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। छात्रा किसान इंटर कॉलेज अवंखरा में पढ़ाई करने गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़िता के पिता ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्रकाश कुमार नामक युवक पर बेटी को शादी की नीयत से भगाने का आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उनकी बेटी कॉलेज गई थी, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, जिसके बाद जानकारी मिली कि प्रकाश कुमार उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। आरोप है कि लड़की को भगाने में युवक के माता-पिता की भी मिलीभगत है।
इस मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि नाबालिग छात्रा को शादी की नीयत से भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।