Homeसमस्तीपुरइंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गांव में घुसकर मचाया उत्पात, 3 दर्जन...

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गांव में घुसकर मचाया उत्पात, 3 दर्जन ग्रामीण घायल

Bihar: समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे नरघोघी घाट के समीप एक दर्जन घरों में घुसकर लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की इस दौरान छात्रों ने कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी क्षतिग्रस्त पहुंची, छात्रों के हमले से 3 दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए, घटना के बाद बुधवार की सुबह 7:30 बजे से सुबह 9 बजे तक आक्रोशित ग्रामीणों ने अभियंत्रण कॉलेज का घेराव किया और पास के ही सुभाष चौक पर सड़क जाम कर दिया। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लोगों को समझाते पुलिस पदाधिकारीं

सूचना मिलते ही एडीएम विनय कुमार तिवारी, सदर एसडीओ दिलीप कुमार और डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया दोनों पक्षों के साथ बैठक की गई फिलहाल पुलिस कॉलेज गेट के पास कैंप कर रही है, दरअसल छात्रों का कहना है कि मंगलवार की शाम जब कॉलेज के तीन छात्राएं नरघोघी हाट से गुजर रही थी तब अधेड़ उम्र की कुछ लोगों ने उन पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी, वहीं उनके साथ छेड़छाड़ की भी कोशिश की गई, छात्राओं ने छात्रावास में रह रहे छात्रों को इसकी सूचना दी वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि हाट से गुजर रही छात्राओं की मौजूदगी में एक कार से उतरे छात्र छात्राएं प्रेमालाप में मशगूल हो गए, जो उन लोगों को नागवार लगा।

सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी हाट के समीप मंगलवार की शाम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा ग्रामीणों की पिटाई के मामले को लेकर बुधवार की दोपहर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, एक ग्रामीण ने प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार की शाम इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब डेढ़ सौ छात्र लाठी, डंडा, लोहे का रॉड एवं ईंट–पत्थर लेकर उनके घर पर अचानक हमला बोल दिया, कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी क्षति पहुंची, कई मवेशी घायल हुए, ग्रामीणों के जुटते देख सभी हमलावर छात्र भाग निकले।

घायल लोगों में अशोक दास ,सचिन कुमार, मुकेश चौरसिया, मल्हू दास, शंभू महतो, दिलीप चौरसिया,राकेश महतो,राम दयाल शर्मा, भाग्य नारायण शर्मा, राधा देवी, मो.कल्लू आदि के नाम शामिल हैं, इंजीनियरिंग कॉलेज के घटनाक्रम को लेकर भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी के नेतृत्व में विष्णुदेव पासवान, बबलू झा, सुनील ठाकुर, महेश रजक आदि ने कॉलेज परिसर में पहुंचकर एडीएम, एसडीओ, डीएसपी से मिलकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की इस सम्बन्ध में डा. राजकिशोर तुगनायत, प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर ने बताया की ग्रामीणो ने छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है, आरोप के मद्देनजर आरोपित छात्रों की पहचान की जा रही है जांच में यदि वे दोषी पाये गए तो उन पर महाविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments