Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी सेंटर में गुरुवार आशा दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर के साथ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय सिंह बीसीएम विवेक कुमार द्वारा बैठक की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक की जानकारी देते हुए स्वास्थ प्रबंधक ने बताया आशा दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई बैठक में चैनपुर सीएचसी में प्रसव की संख्या कम होने बंध्याकरण की संख्या कम होने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां आशा कार्यकर्ताओं से ली गई और उन्हें निर्देशित किया गया है अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे करेंगी उनके द्वारा चैनपुर सीएचसी में अब तक कितने महिलाओं का प्रसव कराया गया है।
जबकि उनके क्षेत्र में ही गर्भवती महिलाएं जो निजी चिकित्सालय में अपना प्रसव कराई हैं उनकी संख्या कितनी है इस बात की जानकारी लें कि आखिर किन कारणों के कारण महिलाओं के द्वारा सीएचसी को छोड़कर निजी चिकित्सालय में प्रसव करवाया जा रहा है, इसके साथ ही बंध्याकरण ना होने को लेकर भी आशा कार्यकर्ताओं से कई जानकारियां दी गई हैं अगले 25 मई को दोबारा फिर से सर्वे की रिपोर्ट के साथ सभी आशा कार्यकर्ताओं को चैनपुर सीएचसी में बुलाया गया है उस दिन रिपोर्ट के आधार पर आशा कार्यकर्ताओं को अन्य दिशा निर्देश दिए जाएंगे।