Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम ककरीकुंडी के निवासी आशा कार्यकर्ता सीमा देवी के कार्यशैली से चैनपुर सीएचसी के धूमल हुए छवि को लेकर चैनपुर सीएचसी प्रभारी के द्वारा आशा कार्यकर्ता को कार्यमुक्त करने को लेकर भभुआ सिविल सर्जन के पास अनुशंसा पत्र भेजा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा बताया गया ककरी कुंडी की अनीता देवी के प्रसव से संबंधित जानकारी आशा कार्यकर्ता सीमा देवी से मांगी गई थी, दिया गया जवाब विभाग को दिग्भ्रमित करने वाला है इनके इस कार्यशैली से स्पष्ट होता है कि इस कृत में इनकी भी सहभागिता है, साथ ही इनके कार्यशैली से संस्थान का छवि भी धूमिल हुआ है, मामले में कार्रवाई करते हुए आशा कार्यकर्ता को कार्यमुक्त करने को लेकर भभुआ सिविल सर्जन के पास अनुशंसा पत्र भेजा गया है।
आपको बता दें कि बीते 5 फरवरी की तिथि को ग्राम ककरीकुंडली के निवासी अनीता देवी के द्वारा बच्चा चोरी के आरोप लगाए गए थे, मामले में जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि अनीता देवी का प्रसव हुआ ही नहीं था, और जब प्रसव ही नहीं हुआ तो बच्चा कैसे चोरी हो सकता है, इस मामले को लेकर चैनपुर सीएचसी प्रभारी के द्वारा ककरी कुंडी के आशा कार्यकर्ता सीमा देवी से प्रसव से संबंधित जानकारी मांगी गई थी जो संतोषजनक नहीं पाएं गए।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आशा कार्यकर्ता के द्वारा अनीता देवी के प्रेगनेंसी टेस्ट किए बगैर ही उन्हें गर्भवती होने की स्थिति में लगाए जाने वाले इंजेक्शन को लगाया गया था, इससे संबंधित चैनपुर सीएचसी के द्वारा मांगी गई जानकारी आशा कार्यकर्ता के द्वारा संतोषजनक नहीं दी गई, सहित कई ऐसी बातें सामने आई जो आशा कार्यकर्ता कि कार्य के विरुद्ध थी, जिसे लेकर आशा कार्यकर्ता को कार्यमुक्त करवाने को कैमूर सीएस के पास सीएचसी प्रभारी डॉ राज प्रसाद के द्वारा अनुशंसा की गई है।