Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक तरफ प्रखंड प्रमुख योजना का लाभ देने में कई तरह का आरोप प्रखंड प्रशासन पर लगा रहे हैं तो बीडीओ किसी तरह की कोई बात नहीं होने व प्रमुख से बात होने का हवाला देकर कुछ भी बोलने से दूर भाग रहे हैं, बीडीओ संजय पाठक का कहना है कि सब मामला शांत हो जाएगा प्रमुख से बात हो गई है जबकि प्रमुख का कहना है कि प्रखंड प्रशासन की ओर से आवास योजना का लाभ देने में धांधली की गई है।
प्रमुख का कहना है कि मनमाना तरीके से आवास योजना का लाभ दिया गया है पूंजीपतियों को आवास योजना का लाभ दिया गया है बार-बार सूची की मांग की गई लेकिन सूची उपलब्ध नहीं कराई गई, बिना सूची उपलब्ध कराएं आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि लाभुकों को दी जाने लगी, ऐसे में इसका विरोध नहीं करने पर आगे भी अनियमितता व धांधली की जाएगी, इसलिए कार्यालय में ताला लगाया गया है।
बता दे कि रामपुर प्रखंड के आवास कार्यालय में बीते दिनों बुधवार को प्रखंड प्रमुख द्वारा ताला लगा दिया गया था जिस वजह से गुरुवार को भी आवाज कार्यालय का ताला नहीं खुला अब आगे इस मामले में जो भी हो लेकिन फिलहाल प्रखंड प्रमुख व बीडीओ इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं।