Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डिहभुजैना में सरकारी भूमि जो किसी के नाम से आवंटित थी उस भूमि पर जबरन किसी और के द्वारा किए गए कब्जा को वाद निपटारा करते हुए चैनपुर सीओ के माध्यम से जमीन पर से जबरन किए गए कब्जा को मुक्त करवाते हुए जमीन वास्तविक लाभार्थी को सौंपी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम डीहभुजैना में सरकारी जमीन वहां के निवासी शंकर यादव के नाम से आवंटित की गई थी, उस भूमि पर उसी गांव के शंभू यादव के द्वारा जबरन कब्जा करके मड़ई बनाते हुए पशुओं को रखा जाने लगा, जिससे संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी, मामले का निपटारा करते हुए, अतिक्रमण किए गए भूमि पर से अतिक्रमण को हटवाते हुए उक्त भूमि वास्तविक लाभार्थी शंकर यादव को कब्जा दिलवा दिया गया है, साथ ही प्रतिवादी शंभू यादव को हिदायत दी गई है, दोबारा उस भूमि पर अतिक्रमण न करें अगर उनके द्वारा दुबारा फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
भूमि विवाद निराकरण शिविर में 5 मामलों की हुई सुनवाई किया गया नोटिस
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार अंचल कार्यालय के माध्यम से आयोजित की गई भूमि विवाद निराकरण शिविर में 5 मामलों की सुनवाई हुई मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं चैनपुर के पुलिस पदाधिकारी व अंचल क्षेत्र के राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया शनिवार कुल 5 मामले भूमि विवाद से जुड़े हुए आए सभी मामलों में वादी एवं प्रतिवादी को भूमि से संबंधित कागजात लेकर अगले कार्य दिवस पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मामले में सुनवाई कर मामले का निपटारा किया जा सके।