Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना की पुलिस के द्वारा आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, आर्म्स एक्ट आरोपी की पहचान ग्राम बड़ी तकिया के निवासी दानिश खान पिता इद्रीश खान के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया ग्राम बड़ी तकिया में मारपीट की घटना हुई थी साथ ही देसी कट्टा दिखाकर डराया धमकाया भी गया था, मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन देते हुए शिकायत की गई थी, जिसपर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी मगर वह फरार चल रहा था, जिन्हें सूचना का आधार पर सुबह के पहर गिरफ्तार कर लिया गया है।
वही नशे में गाली गलौज और हंगामा कर रहे हैं दो लोगों को स्थानीय लोगों की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान मनोरंजन सिंह पिता सत्यप्रकाश सिंह ग्राम शेरपुर एवं रामाशीष राम पिता रामकृत राम ग्राम लखमनपुर के रूप में हुई है, दोनों लोगों द्वारा चैनपुर बाजार में हंगामा किया जा रहा था।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जब दोनों लोगों को पड़कर पूछताछ किया जाने लगा तो उनके मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी, नशे की पुष्टि के लिए चैनपुर सीएचसी में लाकर मेडिकल जांच कराया गया जहां शराब पीने की पुष्टि हुई, नशे में पकड़े गए दोनों लोग एवं आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार आरोपी सहित कुल तीन लोगों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।