Homeसारणआर्केस्ट्रा विवाद में युवक की चाकू मार हत्या, मचा कोहराम

आर्केस्ट्रा विवाद में युवक की चाकू मार हत्या, मचा कोहराम

नर्तकियों के साथ अभद्र व्यवहार रोकने पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ

Bihar: सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार की रात्रि बरात में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी झड़प में बदल गया। विवाद इतना बढ़ गया की चाकू मार रिंकू कुमार नामक युवक की हत्या कर दी गई। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजानकारी के अनुसार नर्तकियों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की खूनी झड़प में बदल गया और रिंकू कुमार की चाकू मार हत्या कर दी गई। दरसल रिंकू की बहन की ही शादी थी, जिससे खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

वही हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों के द्वारा समय पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया। साथ ही भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश भी की। स्थिति को संभालने के लिए ग्रामीण एसपी संजय कुमार, एसडीपीओ नरेश पासवान और कई थानों की फोर्स को मौके पर तैनात किया गया, जिसके बाद माहौल शांत हो सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपितों की पहचान में जुट गई है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments