Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


घायल सब इंस्पेक्टर आर के दुबे ने बताया कि समस्तीपुर कोर्ट से जारी वारंटी को गिरफ्तार करने लहेरियासराय थानां क्षेत्र के अभण्डा मुहल्ले में गए थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते पथरबाजी करने लगे। जिसमे हम दो सब इंस्पेक्टर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के सम्बंध में डीएसपी सदर अमित कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थाना की पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने गई थी। इस दौरान पहले आरोपी के परिजनों ने मिलकर पुलिस पर हमला करते हुए आरोपी को भगा दिया और पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमला में दो सब इंसपेक्टर और एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर पथराव भी किया गया है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं दोनो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ एक राउंड हवाई फायरिंग भी की है। इस मामले में पथराव करने वालों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।