Homeऔरंगाबादआरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, घटना में दरोगा की...

आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, घटना में दरोगा की मौत

Bihar: औरंगाबाद में 27 जनवरी की रात हत्या के दो आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था  जिसमें एक दरोगा जख्मी हो गए थी  रविवार को उनके इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक दरोगा वीरेंद्र पासवान दाउदनगर थाना में पद स्थापित थे, वह मूल रूप से रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के साेनडीहरा गांव के रहने वाले थे, फरवरी के महीने की 16 तारीख को उनकी बेटी की शादी थी, बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 शादी का कार्ड
शादी का कार्ड

जानकारी के अनुसार 27 जनवरी की रात औरंगाबाद की स्पेशल टीम के साथ हत्या के मामले में दो आरोपियों को पकड़ने पुलिस गयी थी, जहां ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था, इसमें वीरेंद्र पासवान समेत तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे वीरेंद्र पासवान को ज्यादा चोटें आई थी, घटना के बाद दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें पटना रेफर कर दिया गया था।

घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक दरोगा के बेटी वंदना कुमारी की फरवरी महीने में ही शादी थी शादी का कार्ड भी छप गया था और रिश्तेदारों को न्योता भी दिया जा चुका था, लेकिन शादी से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई, मृतक दरोगा को 9 फरवरी को तिलक में जाने वाले थे और 16 फरवरी को बारात आने वाली थी।

दाउदनगर के नान्हू बिगहा बालू घाट पर हुई घटना और लूट के मामले के अनुसंधान में शमशेरनगर पीड़ी पर के निवासी रवि कुमार व विकास कुमार का नाम सामने आया था जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ने दाउदनगर के शमशेरनगर पीड़ी पर गई थी, इस दौरान रवि कुमार को हिरासत में लिया गया था और अनुसंधान में सहयोग करने की बात कही गई थी लेकिन इतने में ही लोग गाली-गलौज व हंगामा करने लगे इसके बाद रवि कुमार के घर के पास भीड़ जुट गई फिर पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, छत के ऊपर से धर्मेंद्र पासवान की पत्नी पूनम देवी ने एक बड़ा लोहे का टेल क्राउन से सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान के सर पर मारा जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

हमला के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस गुरुवार की देर रात्रि 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर ली, वहीं शुक्रवार की सुबह 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने कुल 16 महिला-पुरुष को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में शमशेरनगर पीड़ी पर निवासी ब्रिजा पासवान, वीरेंद्र पासवान, रविंद्र पासवान, विशाल कुमार, जितेंद्र कुमार, रवि पासवान, पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अरवल जिले की मेहंदिया थाना क्षेत्र के कुंडी कुटी निवासी राहुल कुमार, शमशेर नगर पीड़ी पर के निवासी सिंधु कुमारी, आरती देवी, मंजू देवी, नीतू कुमारी, पूनम देवी, नीलम कुमारी व तेतरी देवी शामिल है, इस मामले में 50 से 60 अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments