Homeभोजपुरआरा में प्रोफेसर दंपति की हत्या जांच में जुटी पुलिस

आरा में प्रोफेसर दंपति की हत्या जांच में जुटी पुलिस

Bihar: भोजपुर जिले के आरा में प्रोफेसर दंपति की हत्या करने का मामला सामने आया था, रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन पुलिस की जांच और कमरे में दीवारों पर खून के धब्बे को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों के द्वारा हत्या किए जाने के क्रम में दंपति ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन अपराधियों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है जिस कमरे में और जिस बिल्डिंग में घटना घटित हुई है उसे एफएसएल के टीम के आने तक के लिए सील कर दिया गया, एफएसएल की टीम के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा।

बताया जा है कि मृतक के छोटे भाई प्रोफ़ेसर हीरा सिंह उनसे बीते 26 जनवरी को ही अंतिम बार बात की थी वह भी उनके घर पर आए थे, इसके बाद उनसे उनकी कोई बात नहीं हुई रविवार की रात उनकी बेटी और बड़े भाई ने जो जमशेदपुर में रहते हैं उन्हें फोन कर सूचना दी की वे लोग फोन नहीं उठा रहे हैं जिसके बाद वह उनके घर पहुंचे और देखा तो यहां पुलिस पहुंची हुई है तब जाकर उन्हें उनके भाई और भाभी की हत्या की जानकारी हुई।‌

मृतक दंपति के छोटे भाई हीरा सिंह ने बताया कि पूरे आरा शहर में किसी भी आदमी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी हालांकि के रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की हत्या किसने और क्यों की इसका कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है, एसपी के अनुसार शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या करीबन 10 घंटे पहले की गई है हालांकि जांच चल रही है मृतक दंपति को तीन पुत्रियां है जिनकी शादी हो चुकी है।

दोनों दंपत्ति अपने अपार्टमेंट में किराए के पैसे से अपना भरण-पोषण करते थे, आसपास के पड़ोसियों अनुसार भी मृतक दंपति का स्वभाव काफी अच्छा था हालांकि मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, बताते चलें कि मृतक रिटायर प्रोफेसर डॉ.महेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार की दोपहर करीब एक बजे अपने आवास के नीचे स्थित मेडिकल स्टोर में फोन कर दवाई मंगाने के लिए आर्डर भी दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments