Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को सर्किट हाउस से आरएस महाले की ओर जा रहे थे तभी अभ्यर्थियों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और हंगामा करने लगे, जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी अभ्यर्थियों को तेजस्वी की गाड़ी से अलग किया, इसके बाद वो कार्यक्रम के लिए समाहरणालय पहुंचे।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आरा समाहरणालय में डीएम, एसपी और अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे इसके बाद वह कोइलवर के मानसिक आरोग्यशाला का जायजा लेने वाले थे लेकिन सर्किट हाउस से निकलने के दौरान ही सीटेट और बीटेक के अभ्यर्थियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, अभ्यर्थियों का कहना था कि 40 महीने से नोटिफिकेशन नहीं आया है ना ही सातवां चरण पूरा हो पाया है, जल्द से जल्द सातवें चरण बहाली के लिए विज्ञप्ति जारी की जाए।
वही समाहरणालय पहुंचे तेजस्वी के समर्थकों व गार्डों के द्वारा जिले के मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी का भी मामला सामने आया, मीटिंग खत्म कर लौट रहे थे जैसे जब मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो उनके समर्थकों और गार्ड के द्वारा धक्का-मुक्की की गई, बाद में एसपी और डीएसपी के द्वारा मामले को काबू किया गया।