Homeगयाआरपीएफ ने गया जंक्शन से एक युवक को 53 लाख रुपए के...

आरपीएफ ने गया जंक्शन से एक युवक को 53 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार

Bihar: गया जंक्शन से रविवार को आरपीएफ की टीम के द्वारा एक युवक को करीब 53 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किए जाने का मामला समने आया है। वही इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार युवक को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सौप दिया गया है। अब इस मामले की जांच आयकर विभाग की टीम के द्वारा किया जायेगा। मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि नोटों के बंडल के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान चित्रगुप्त अग्रवाल के पुत्र सुमित कुमार अग्रवाल के रूप में की गई है, जो महोलिया गांव महोलिया थाना, गालूडीह जिला पूर्वी सिंहभूम झारखंड के रहने वाले है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया की गिरफ्तार युवक सुमित के निशानदेही के आधार पर गया स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई। जहां से 28 लाख 84 हजार 300 रुपए और बरामद किए गए। जिसका भी कोई वैध प्रमाण नहीं प्रस्तुत किया गया। कुल 52 लाख 84 हजार 300 रुपए बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गया जंक्शन और होटल से 52 लाख 84 हजार 300 रुपए बरामद किया गया है। वही सुमित अग्रवाल ने पूछताछ में बताया है कि वह संजय भालोटीया जमशेदपुर जुगसलाई नया बाजार झारखंड के यहां 15,600 की महीने पर पिछले छह वर्षो से प्राइवेट नौकरी कर रहा है। मालिक के लोहे की छड़ की कंपनी है।

मालिक के आदेश पर बिहार के गया, रोहतास एवं औरंगाबाद जिला में सप्लाई किए गए टीएमटी छड़ की राशि वसूलने के लिए उसे भेजा गया था। उसने बताया कि बरामद रुपए गया, नबीनगर एवं औरंगाबाद से वसूल कर लाया गया है। इस संबंध में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, पटना के निदेशक को सारी जानकारी दी गई। उनसे विभाग की टीम भेजने के लिए अनुरोध किया गया है। इसके बाद गया से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम आरपीएफ़ पोस्ट पहुंची। गिरफ्तार सुमित अग्रवाल से आवश्यक जांच पड़ताल कर कागजी कार्रवाई करते हुए अपने साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए लेकर चली गई।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments