Homeबेगूसरायआरजेडी विधायक राजवंशी महतो ने लगाया मुख्यमंत्री पर आरोप कहा, मुख्यमंत्री नीतीश...

आरजेडी विधायक राजवंशी महतो ने लगाया मुख्यमंत्री पर आरोप कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गांजा पीते हैं

Bihar: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर छिड़ी बहस की राजनीति अभी भी गरम है इसी बहस के बीच आरजेडी की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप लगाया गया है, दरअसल बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर से आरजेडी विधायक राजवंशी महतो ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गांजा पीते हैं, गांजा पीने से नशा आता है, आरजेडी विधायक विवादित बयान के बाद बिहार में सियासत गर्म होनी तय है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

RJD MLA Rajvanshi Mahto accused the Chief Minister saying, Chief Minister Nitish Kumar himself drinks ganja

The politics of debate over the prohibition law in Bihar is still hot, in the midst of this debate, Chief Minister Nitish Kumar has been accused of the biggest ever by RJD, in fact Rajvanshi Mahato, RJD MLA from Cheria Bariarpur in Begusarai district, has made Nitish Kumar. Kumar has been accused that Bihar Chief Minister Nitish Kumar himself drinks ganja, drinking ganja leads to intoxication, after the controversial statement of RJD MLA, politics is set to heat up in Bihar.

आरजेडी विधायक महतो ने कहा कि गांजा बेचने और पीने पर भी बिहार में प्रतिबंध है, ऐसे में मुख्यमंत्री खुद ही गांजा पीते हैं मुख्यमंत्री खुद गांजा का नशा क्यों नहीं छोड़ रहे हैं, आरजेडी विधायक के इस आरोप के बाद अब तक जदयू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

RJD MLA Mahto said that there is a ban on selling and drinking ganja in Bihar, in such a situation, the Chief Minister himself drinks ganja, why is the Chief Minister himself not giving up the intoxication of ganja, after this allegation of the RJD MLA, till now no one from JDU. The response has not surfaced.

आरजेडी विधायक का कहना है कि बिहार में शराबबंदी केवल धोखा है, कहीं भी शराबबंदी नहीं है, शराबबंदी के नाम पर नितीश कुमार केवल ढकोसला कर रहे हैं, पूरे बिहार में शराब बेची जा रही है इतना ही नहीं आरजेडी विधायक ने यह भी कहा कि अगर बिहार में शराबबंदी है तो बार-बार लोगों को शपथ क्यों दिला रहे हैं शराब सभी जगह मिल रहा है और माफिया के इस कार्य में गरीबों से काम लिया जा रहा है, गरीब जेल जा रहे हैं लेकिन माफिया का कुछ नहीं होता, अगर नशाबंदी है तो बिहार में सभी लोगों पर नकेल लगनी चाहिए मुख्यमंत्री खुद भी अपने आप पर इसे लागू करें।

RJD MLA says that liquor prohibition in Bihar is only cheating, there is no prohibition anywhere, Nitish Kumar is only cheating in the name of prohibition, liquor is being sold all over Bihar, not only this RJD MLA also said that if There is prohibition in Bihar, then why are people swearing again and again, alcohol is being found everywhere and in this work of mafia, poor are being used, the poor are going to jail but nothing happens to the mafia, if there is prohibition So all the people in Bihar should be punished, the Chief Minister himself should also implement it on himself.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments