Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- कैमूर (भभुआ) बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मतगणना से पहले सभी तैयारियां पूरी!
- दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
इसी दौरान प्लेटफार्म एक पर ट्रेन पहुंचने पर कोच संख्या एस-5 से दो व्यक्ति को ट्रॉली बैग के साथ उतर कर मध्य ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर जाते देखा गया, संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ करने पर ट्रॉली बैग में रखे सामान के संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से असहज होने पर दोनों की तलाशी ली गई, दोनों के पास से पांच कान की बाली, एक अंगूठी, सोना तोलने का छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 8650 नगद बरामद हुए हैं।
- 10 दिनों से लापता युवक ही हत्या, जानवर नोच खाए शव
- चुंगी वसूली को लेकर एजेंट ने मारा मुक्का, मौके पर ही मौत, सब्जी बेचने पहुंचे थे काको बाजार
गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों में पहले की पहचान समस्तीपुर जिले के दुधपुरा थाना निवासी स्वर्गीय पप्पू झा के बेटे प्रयाग झा उर्फ प्रदीप सिंह के रूप में की गई है, साथ ही 4 दिनों के विभिन्न रात्रि ट्रेनों में यात्रा के लिए कंफर्म टिकट बरामद हुए हैं, जिसमें 8 जनवरी को ट्रेन संख्या 12308 में गया से हावड़ा के लिए, 9 जनवरी को ट्रेन संख्या 13005 में हावड़ा से पटना के लिए, 10 जनवरी को ट्रेन संख्या 12296 दानापुर से मिर्जापुर के लिए, 11 जनवरी को ट्रेन संख्या 15631 में डीडीयू से पटना के लिए आरक्षित स्लीपर क्लास का कंफर्म यात्रा टिकट बरामद हुआ है, गिरफ्तार दूसरे व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ददनपुर निवासी स्वर्गीय रतन सैनी के बेटे पूरन साहनी के रूप में की गई है, उसके पास से भी 4 दिनों की विभिन्न ट्रेनों के आरक्षित स्लीपर क्लास का यात्रा टिकट मिला है।
- अनियंत्रित टोटो मिठाई दुकान में घुसा, गर्म तेल से तीन युवतियां झुलसीं — दो की हालत गंभीर
- सोए अवस्था में बुजुर्ग की गला रेत हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि ट्रॉली बैग नीलांचल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से यात्रा कर रहे यात्री के बर्थ के नीचे से चुराया गया था, वह दोनों ट्रेन के एस-5 बर्थ नंबर 65 एवं कोच संख्या एस 3 बर्थ नंबर 49 पर टाटानगर से गया जंक्शन तक की चोरी करने की नियत से यात्रा कर रहे थे, इस दौरान मौका पाकर गया में रेल यात्री का ट्रॉली बैग लेकर उतर गए, दोनों व्यक्ति द्वारा उनके पास से बरामद विभिन्न दिनों के रात की ट्रेनों के यात्रा टिकट के संबंध में पूछने पर बताया गया कि वह रात ट्रेनों में रिजर्वेशन करा कर चोरी करने की नियत से यात्रा करते हैं, साथ ही मौका पाकर बर्थ के यात्रियों का सामान चोरी कर लेते हैं।
- आज़ादी के 70 साल बाद भी वंचित समाज का नहीं हुआ विकास, सरकारें सिर्फ बनती–गिरती रहीं: मायावती
- कैमूर में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी: डीएम–एसपी ने की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग
दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध राजकीय रेल पुलिस थाना इलाहाबाद में 12 नवंबर 2020 एवं दूसरे व्यक्ति के राजकीय रेल पुलिस थाना धनबाद 18 जनवरी 2017 एवं राजकीय रेल पुलिस थाना धनबाद 25 जुलाई 2015 अंतर्गत केस दर्ज पाया गया, दोनों व्यक्ति अंतर राज्य गिरोह के रूप में यात्री सामान चोरी करने के लिए सक्रिय हैं, इस मामले में गिरफ्तार दोनों की व्यक्तियों को आरपीएफ की टीम ने एफआईआर के लिए राजकीय रेल पुलिस थाना में भेज दिया है, साथ ही दोनों के पास से बरामद चोरी के सामान का अनुमानित मूल्य लगभग 60000 रूपए आँका गया है।
- CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा ,3 बंदरों का जोड़ी घूम रहा बिहार में
- केंद्रीय गृह मंत्री का बयान कहा, NDA सरकार आई तो बाढ़ मुक्त होगा बिहार

