Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सीएचसी सेंटर में सभी आशा फैसिलिटेटर एवं आशा को जिला से पहुंचे प्रशिक्षक के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया है, उक्त प्रशिक्षण में आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके उपयोग से संबंधित विस्तार से बताया गया, प्रशिक्षण उपरांत आशा एवं आशा फैसिलिटेटर क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेंगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक मनीष देव के द्वारा बताया गया गरीबों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना जिससे लोग मुफ्त में 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते हैं, जागरूकता के अभाव में काफी संख्या में लोग अब तक इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं उठा पाए हैं, जिसे लेकर सीएचसी में कार्यरत सभी आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है, प्रशिक्षण में बताया गया है आयुष्मान कार्ड कहां-कहां बनवाया जा सकता है, आयुष्मान कार्ड का कैसे उपयोग किया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड से क्या लाभ है, जिसकी विस्तृत जानकारी दी गई है, वैसे सभी लोग जिनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, और आयुष्मान कार्ड से वंचित है उन सभी लोगों को आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य किया जाएगा, ताकि उन्हें आयुष्मान कार्ड का लाभ प्राप्त हो सके, मौके पर चैनपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ राज नारायण प्रसाद, स्वास्थ प्रबंधक अजय कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।