Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- कैमूर में ऑक्शन का माल बेचने का झांसा देकर 3 लाख 65 हजार की ठगी
- शादी की नीयत से लड़की को भगा ले गया युवक
दरअसल जवही दीयर पंचायत के पंचायत भवन में निर्धारित समय पर जीपीडीपी के तहत आमसभा आयोजित की गई, बैठक के दौरान पंचायत मुखिया उर्मिला देवी व प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव मनमाने ढंग से योजना का चयन कर रहे थे, जिस पर पंचायत निवासी रमेश चौबे, विश्वामित्र यादव और मदन यादव ने विरोध किया, ग्रामीणों के विरोध पर ओम प्रकाश यादव और समर्थक भड़क उठे और आमसभा के दौरान ही मारपीट करने लगे, प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा, इस दौरान दो ग्रामीण पिटाई से चोटिल हो गए घटना के बाद आमसभा भी बाधित हो गई वही प्रखंड कर्मी भी अपने कागजात छोड़ वहां से भाग निकले।
- बिहार के कई जिलों में वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार एवं कर्कट गिरने से 31 की मौत
- बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां
जख्मी दोनों पीड़ित ग्रामीणों ने एएसपी डुमराव को आवेदन लिखा है लिखित आवेदन में रमेश चौबे और विश्वामित्र यादव ने बताया कि पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी व प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव द्वारा पूर्व में संचालित पंचायत की योजनाओं में जमकर घोटाला किया गया है, आमसभा में मुखिया प्रतिनिधि जबरन हमलोगों से हस्ताक्षर करवाना चाहते थे, हमने बिना पढ़े हस्ताक्षर करने से मना किया जिस पर उन लोगों के द्वारा मारपीट की जाने लगी।
- BJP नेता शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की मिल रही धमकी
- भाभी की अश्लील तस्वीरें वायरल करने पर बड़े भाई ने करा दी छोटे भाई की हत्या
एएसपी सह एसडीपीओ श्रीराज ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, इस आमसभा के दौरान ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव और उनके अन्य समर्थकों का वीडियो वायरल हुआ है, इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि मुखिया प्रतिनिधि और अन्य समर्थक मिलकर आवाज उठाने वाले ग्रामीणों को लात घुसे से मार रहे हैं।