Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जंहा निरीक्षण के दौरान सिपाही/1447 प्रिती कुमारी, बीएसएपी/ 559 अनु कुमारी,बीएसएपी/412 दिपाली साह एवं बीएसएपी /155 बिन्दु कुमारी द्वारा अपने कर्त्तव्य का निर्वहन न करते हुए जानबुझ कर प्रतिनियुक्ति स्थल पर निष्क्रिय था। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश की अवहेलना करते हुए ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से वेतन धारित करते हुए विभागीय कार्रवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।
आपको बता दे की पुलिस मुख्यालय द्वारा कर्त्तव्य पालन के दौरान महिला पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा बड़े आकार के आभूषण जैसे झुमका,नथिया, चुड़ियां एवं अन्य श्रृगांर का पहनावा प्रतिबंधित किया गया है। जिसे पत्र के माध्यम से सभी पुलिस कर्मियों को अनुपालन करने हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही इसके बारे में अपराध गोष्ठी में भी बताया गया। इसके बावजूद भी उक्त महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण किया गया। यह कर्त्तव्य के दौरान विमुखता एवं कर्त्तव्य पालन में घोर लापरवाही को दर्शता है, जो एक पुलिस कर्मी के आचरण की मर्यादा एवं विभागीय अनुसाशन के सर्वथा प्रतिकूल है। वही इस कार्रवाई के बाद महिला पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।