Homeभागलपुरआभूषण दुकान से करीब 3 करोड़ की आभूषण चोरी कर चोर हुए...

आभूषण दुकान से करीब 3 करोड़ की आभूषण चोरी कर चोर हुए फरार

Bihar: भागलपुर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना से 200 मीटर दूर खरीक बाजार में सचिन ज्वेलर्स एंड संस की डायमंड, गोल्ड और सिल्वर के थोक और खुदरा आभूषण की दुकान में  आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दुकान के पीछे का ग्रिल व शटर तोड़ दुकान से करीब 2-3 करोड़ से अधिक राशि की ज्वेलरी की चोरी कर ली है। अपराधी आभूषणों को लेकर छत के ऊपर गये और आभूषणों का डिब्बा छत के ऊपर फेंक सारा आभूषण लेकर छत की दीवार फांद फरार हो गए। वही यह पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आधा दर्जन से अधिक अपराधी छत से नीचे आये। अपराधियों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को काला पॉलीथिन व पेपर से ढक दिया। अपराधियों ने परिसर के पीछे के ग्रिल का दरवाजा तोड़ कांप्लेक्स में प्रवेश किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वही अपराधियों ने कुछ सीसीटीवी कैमरे को उल्टा घुमा दिया और कुछ कैमरों पर पेपर और काला प्लास्टिक लगा दिया। बाहर के बल्ब को खोल दिया, ताकि अंधेरा बना रहे। आभूषण दुकान के अंदर का छोटे शटर व ग्लास के दरवाजे को तोड़ 4 अपराधी अंदर घुस चोरी करने लगे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सभी अपराधियों के हाथ में घड़ी और कमर में पिस्टल दिख रहा है तो वही कुछ अपराधियों के पास बड़ा हथियार व लोहे का रड दिख रहा है। दुकान के सामने में आगे- जितने हीरे, सोने व चांदी की आभूषण थे अपराधी उससे उठा अपने पॉकेट व थैली में रख रहे थे। उन्हें देख कर लग रहा था जैसे की उनको ज्ञात था कि दुकान में तिजोरी की चाबी कहां रखी गयी है। जिसके बाद आभूषण लेकर बगलगीर की छत के दक्षिण जंगल की ओर कूद कर फरार हो गए। स्वर्ण व्यवसाय के द्वारा चोरी की गई आभूषण का बाजार मूल्य 3 करोड़ से अधिक बताया जा रहा हैं।

स्वर्ण व्यवसायी का पुत्र पीयूष कुमार ने बताया कि पिता और हम तीनों भाई दुकान चलाते हैं। दुकान में किसी स्टाफ को नहीं रखते हैं। 24 सालों से कारोबार है। वर्षों की कमाई चोर रात भर में लूट ले गए। स्वर्ण व्यवसाय के भाई ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को मोबाइल पर घटना की सूचना दी और स्थल निरीक्षण की गुहार लगायी। एसपी ने मोबाइल पर भरोसा दिया कि थानाध्यक्ष को बोलते हैं। स्वर्ण व्यवसायी ने खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को मामले की जानकारी दी। सांसद ने व्यवसायी को मुकम्मल कार्रवाई का भरोसा दिलाया। स्थानीय व्यवसायियों ने विधायक इं कुमार शैलेंद्र को भी मामले की जानकारी दी। वही इस मामले में नवगछिया स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष आनंद शाह ने कहा कि करोड़ों की चोरी की घटना पुलिस के लिए शर्मनाक है। विधि व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है। अपराधी खुलेआम स्वर्ण व्यवसायियों को टारगेट कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। पुलिस चोरी गये आभूषणों की अविलंब बरामद कराये, अन्यथा हम चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे। खरीक बाजार के व्यवसायियों ने कहा पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती है। अपराधी खुलेआम चोरी व लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कार्रवाई कर चोरी गये आभूषणों की बरामदगी सुनिश्चित करें। जब तक आभूषणों की बरामद नहीं होगी, हम लोग बाजार बंद रखेंगे। आक्रोशित व्यवसायों ने खरीक बाजार बंद रखने का आह्वान किया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments