Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”55″ order=”desc”]
दरअसल देवहालिया बाजार में गजेंद्र सिंह कटरा में अवस्थित दीपक सेठ की आभूषण की दुकान में चोरों ने भीषण चोरी घटना को अंजाम दिया, चार लाख से आभूषण व नकदी के लिए पूरी तिजोरी को भी जमीन से उखाड़ ले गए इतनी भारी तिजोरी को उखाड़ने के से चोरों के द्वारा पहले दुकान के शटर को उखाड़ दिया गया और जमीन से तिजोरी उखाड़ कर ले गए।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”58″ order=”desc”]
घटना के बाद पुलिस देर शाम तक देर शाम तक पर्दा डालती रही, बधार में देर शाम तिजोरी टूटे अवस्था मिला लेकिन उसमें कोई सामान नहीं दिखा जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया जिसमें 3 लोग मुंह बांध देते जोर उठाकर ले जा रहे हैं, हालांकि आधा दर्जन चोरों के होने की बात सामने आ रही है बावजूद बाजार में तैनात थाना के चौकीदार को इसकी भनक नहीं लगी ऐसी घटना घटित होने में कम से कम 2 से 3 घंटे लगे होंगे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस देवहलियां पहुंची, जांच पड़ताल की सच को दबाने की कोशिश पहले की लेकिन जब लगा कि चोरी 4 लाख तक के आभूषण की हुई है तो इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई देर शाम थानाध्यक्ष, एसडीपीओ के साथ देवहालिया पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]