Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर में स्थित भगवानपुर गांव वार्ड संख्या 5 में रविवार की शाम आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, इस मारपीट में प्रथम पक्ष से चार लोग जबकि दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल है वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर जानकारी देते हुए चैनपुर थाने में प्रथम पक्ष के सुनीता देवी पति अशोक शर्मा के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है, अपनी पुत्री के साथ दरवाजे पर बैठी थी तभी पड़ोस की रहने वाली दयाल हलवाई की पत्नी गीता देवी आई और गाली गलौज करने लगी, जब गाली गलौज करने से मना किया गया तो उनके पुत्र मुलायम हवाई, उत्तम हवाई, ओसवाल हवाई एवं शक्तिमान हवाई मौके पर पहुंचे और मारपीट करने लगे जब बीच बचाव के लिए महिला के पति अशोक शर्मा एवं पुत्र अमित शर्मा, आलोक शर्मा पहुंचे तो उन लोगों के साथ भी मारपीट लोगों के द्वारा की गई जिसमें पति-पत्नी सहित दोनों पुत्र घायल हो गए, इसके बाद थाने पहुंचे।
वही दूसरे पक्ष से गीता देवी पति दयाल हलवाई के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है, इसमें उन्होंने बताया है अपने दरवाजे पर बैठी थी उस दौरान पड़ोस की रहने वाली सुनीता देवी गाली गलौज करने लगी जब गीता देवी के द्वारा गाली गलौज करने से मना किया गया तो सुनीता देवी के पति अशोक शर्मा पुत्र अमित शर्मा, आलोक शर्मा आकर मारपीट करने लगे, जिसमें गीता देवी सहित उनके पुत्र संदीप कुमार एवं रत्नदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां से चैनपुर थाना पहुंचे जहां से अस्पताल भेजा गया, इलाज के उपरांत थाने में आकर आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में घायलों का इलाज करवाया गया है, दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।