Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदगांव सुहावल में बीती रात आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की बात सामने आई है, जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में प्रथम पक्ष से सुहावल निवासी स्वर्गीय सितुल पासवान के 60 वर्षीय पुत्र हरिओम पासवान व 58 वर्षीय उमा पासवान, दूसरे पक्ष से रामप्रवेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव एवं 23 वर्षीय पुत्र शंभू यादव एवं रामप्रवेश यादव की पत्नी सविता देवी बताई गई हैं, बताया जा रहा है आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार की रात दोनों पक्षों में लाठी डंडा लेकर मारपीट होने लगा, देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे के साथ-साथ काफी पत्थरबाजी होने लगी।
इस दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है, घायलों को तत्काल परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज शुरू हुआ, जिसमें घायल हरिओम पासवान एवं उमा पासवान की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट में घायल लोगों का इलाज जारी है, दोनों पक्षों की तरफ से अभी कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।