Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोइंदी में आपसी रंजिश को लेकर एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में कराया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गली में गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद
पीड़िता उत्तमा देवी, पति जयप्रकाश राम, निवासी ग्राम कोइंदी ने चैनपुर थाना में दिए आवेदन में बताया कि
11 जनवरी 2026, दोपहर करीब 2 बजे, वह घर पर मौजूद नहीं थीं। इसी दौरान उनकी 17 वर्षीय पुत्री अंजन कुमारी गली में खड़ी थी, तभी पड़ोस के— डोमा राम, सुलेखा देवी, नीतू देवी, फूलमती कुमारी, ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
घर में घुसकर की गई मारपीट गाली-गलौज से डरकर अंजन कुमारी जब घर पहुंची, तो आरोपित उसके पीछे-पीछे दरवाजे तक आ गए।
आरोप है कि— 17 वर्षीय अंजन कुमारी के बाल पकड़कर पटक दिया गया, उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई
मारपीट देखकर जब 9 वर्षीय अंजली कुमारी बीच-बचाव करने पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
मां के साथ भी की गई मारपीट, तीनों घायल- इसी दौरान उत्तमा देवी घर पहुंचीं। जब उन्होंने झगड़े का कारण पूछा, तो आरोपितों ने महिला के साथ भी मारपीट की, जिससे— महिला, दोनों नाबालिग बेटियां, गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सदर अस्पताल में इलाज के बाद थाना पहुंची पीड़िता
घायलों को पहले चैनपुर में इलाज कराया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया।
इलाज के बाद उत्तमा देवी चैनपुर थाना पहुंचीं और पूरे मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया।
प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि— “मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”



