Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभरी में आपसी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने एक महिला के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता के परिजन ने चैनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल महिला के पुत्र अयोध्या बिंद, पिता रामजन्म बिंद, ने बताया कि रात करीब 8 बजे गांव के भोदा बिंद, मुराहू बिंद और लुलू बिंद लोहे का रॉड और डंडा लेकर उनके घर में जबरन घुस आए। उस समय उनकी मां खाना बना रही थीं। आरोपियों ने अचानक लोहे के रॉड और लाठी से हमला कर दिया, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी।

शोर सुनकर जब अयोध्या बिंद मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी जान मारने की नीयत से खदेड़ लिया। किसी तरह वे जान बचाकर भागे। इस दौरान आरोपियों ने घर में रखे अन्य सामानों के साथ 5 हजार रुपये नकद और महिला के कान से सोने की बाली भी निकालकर ले गए।

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को चैनपुर सीएचसी भेजा गया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के उपरांत पीड़ित पक्ष ने थाना पहुंचकर आवेदन दिया।

मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला के साथ मारपीट और लूटपाट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।