Friday, April 18, 2025
Homeचैनपुरआपसी रंजिश में चोरी की घटना को दिया अंजाम 22 बोरे चावल...

आपसी रंजिश में चोरी की घटना को दिया अंजाम 22 बोरे चावल की हुई चोरी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझुई में पूर्व के रंजिश को लेकर एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, घर में रखे 22 बोरा चावल चोरी कर ली गई है, मामले को लेकर गृह स्वामी ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए गुहार लगाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चोरी की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए रामजी राम पिता गजरल्ली राम के द्वारा बताया गया गांव के हीरालाल यादव पिता स्वर्गीय मुंशी सिंह यादव के द्वारा खेत पटवन के लिए रामजी राम को कहा गया, समय के अभाव में रामजी राम के द्वारा खेत पटवन से इंकार कर दिया गया, इन सब बातों को लेकर हीरालाल यादव के द्वारा रामजी राम को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया गया।

जिसके दूसरे दिन, रात के पहर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है और घर में रखे 22 बोरा चावल चोरी की गई है, जिसका लोकेशन गांव के रहने वाले नगेंद्र सिंह यादव का लड़का अनीश कुमार यादव के द्वारा दिया गया, रामजी राम ने आगे बताया इनके पुत्र अपने बैठका में मौजूद थे, उस दौरान पड़ोस के ही रहने वाले नागेंद्र सिंह यादव का लड़का अनीश कुमार यादव पहुंचा और पूछा कि खाना खाने जाना है कि तुम्हारे पिताजी खाना लेकर आएंगे, जिसमें रामजी राम के पुत्र के द्वारा बताया गया कि पिताजी खाना लेकर नहीं आएंगे यह खुदा घर पर जाकर खाना खाएंगे, रामजी राम के पुत्र घर पर खाना खाने गए, उसी दौरान अनीश कुमार यादव के द्वारा लाइनअप किया गया और हीरालाल यादव के द्वारा कमरे में रखे गए सभी 22 बोरा चावल की चोरी कर ली गई।

रामजी राम के मुताबिक पूरा मामला 24 जनवरी की है 25 जनवरी को थाने में शिकायत की गई, मगर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, थक हार कर रामजी राम के द्वारा कैमूर एसपी के पास पहुंचकर गुहार लगाई गई, जहां से कैमूर एसपी के द्वारा थाने में फोन के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच के निर्देश दिए गए।
वही मौके पर मौजूद एएसआई रामाशीष राम के द्वारा बताया गया थानाध्यक्ष के निर्देश पर गांव में जांच पड़ताल की गई है, जांच पड़ताल के उपरांत थानाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments