Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक वृद्ध घायल हैं जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर की सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है, घायल व्यक्ति की पहचान रामलाल कोहार पिता छवी नाथ कोहार के रूप में हुई है जो शेरपुर के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट के मामले को लेकर रामलाल कोहार की पत्नी सावित्री देवी ने बताया शाम 7:30 बजे के करीब गांव के ही सुरेंद्र यादव अमरितेश यादव प्रवीण यादव राजेंद्र बिंद सभी ग्राम शेरपुर के निवासी गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए और पति के साथ मारपीट करने लगे, जिसमें पति का सर फट गया और वह बेहोश होकर वहीं गिर गए तभी, हल्ला की आवाज सुनकर वीरू बिंद दौड़ के आए और मिट्टी के बनाए गए बर्तनों को तोड़ दिया गया एवं घर में रखे गए 2 हजार रुपए भी ले लिए स्थानीय लोग।
मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा बीच बचाव किया गया जिसके बाद रामलाल कोहार को चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया, जहां इलाज हुआ है, जिसके बाद थाने में शिकायत की गई है, महिला के द्वारा बताया गया झगड़ा का मुख्य कारण है कुछ समय पहले जिसपक्ष की तरफ से मारपीट की गई है उन लोगों के द्वारा खेत में घुसकर बिना पूछे सब्जी आदि काफी मात्रा में तोड़ ली गई थी, जिसका विरोध करने पर लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।





















