Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बबूरहन में पूर्व के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, मारपीट में घायल व्यक्ति के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम बबूरहन के निवासी किसान सिंह पिता त्रिभुवन सिंह ने बताया है, गांव के बाहर सिवान के तरफ यह शाम के पहर जा रहे थे उस दौरान शंकर जी के मंदिर के समीप गांव के ही जयप्रकाश सिंह, उत्तम पटेल, हिमांशु पटेल, सचिदा सिंह सभी लोगों के द्वारा घेरते हुए गाली-गलौज किया जाने लगा जब गाली देने पर विरोध किया गया तो लाठी-डंडों से मारपीट की जाने लगी।
जिसमें काफी गंभीर रूप से यह जख्मी हो गए, स्थानीय लोगों के बीच बचाव के कारण इनकी जान बची जिसके बाद परिजनों के सहयोग से चैनपुर थाना लाया गया जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया इलाज के बाद पहुंचकर थाने में शिकायत किए हैं।
मामले में थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



