Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिड्डी में मंगलवार की दोपहर पूर्व के रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से कुल 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है, दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है, घायलों में प्रथम पक्ष से उषा देवी एवं उनके पति महेंद्र बिंद, पुत्री पूनम कुमारी, पुत्र अरविंद कुमार एवं मुन्ना बिंद पिता रामजी बिंद का नाम शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से हीरावती देवी पति भरथरी बिंद, हीरावती के पुत्र मुकेश कुमार एवं सन्नू कुमार, पुत्री रानी कुमारी एवं चिंता देवी पति मंगरु बिंद का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए प्रथम पक्ष से उषा देवी पति महेंद्र बिंद के द्वारा बताया गया गांव के ही भरथरी बिंद के पुत्रों के द्वारा इनके पुत्री के साथ लगातार बोलवाजी की जाती थी, जिसे लेकर एक दिन पूर्व बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें स्थानीय मुखिया नंदू बिंद के द्वारा बीच बचाव करते हुए समझौता भी कराया गया था, दूसरे दिन अचानक भरथरी बिंद उनके पुत्र मुकेश कुमार, सन्नु कुमार सहित 15 से 20 की संख्या में लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए और मारपीट करने लगे जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल है, साथ ही इनकी पुत्री के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष से भरथरी बिंद के द्वारा बताया गया, यह घर पर नहीं थे महेंद्र बिंद उनके पुत्र अरविंद कुमार सहित एक दर्जन लोग इनकी पत्नी पुत्री एवं पुत्र के साथ लाठी-डंडे के साथ मारपीट की किए हैं, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
वही मौके पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा बताया गया सभी घायलों में चार की स्थिति गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है, अन्य का इलाज जारी है जरूरत पड़ने पर रेफर किया जा सकता है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना से संबंधित सूचना मिली है, मगर सभी लोग इलाज करवाने के लिए गए हैं आवेदन प्राप्त होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।