Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल घर के लोगों को आनन-फानन में भागते हुए देख जब कारण जानने की कोशिश की तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, इसके बाद लोग जब उसके घर पहुंचे तो ताला लगा हुआ पाया, लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किये, जहां सूरज महतो की 16 वर्षीय पुत्री का अर्चना कुमारी का गला कटा हुआ शव मिला।
लोगों ने बताया कि अर्चना के प्रेम-प्रेसंग से घर वाले नाराज चल रहे थे, इसको लेकर घर वालों ने अर्चना की गला रेतकर हत्या कर दी, सदर एसडीपीओ ने बताया कि घर के सभी लोग फरार हैं, छापेमारी की जा रही है प्रथम दृष्टया में आनर किलिंग का मामला प्रतीत हुआ है इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जा रही है, आस-पास के लोग भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं हत्या में कौन-कौन शामिल थे यह अब तक साफ नहीं हो सका है, वारदात को चार घंटे पहले ही अंजाम दिया गया था सभी अंधेरा होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि शव को ठिकाना लगाया जा सके हालांकि उससे पहले पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।