Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक मुखिया के द्वारा एक महिला को आधार कार्ड बनाने का झांसा देकर बुलाने के बाद जबरन दुष्कर्म किया गया है 2 घंटे के बाद पीड़ित महिला को छोड़ा, मामले को लेकर भभुआ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है, पुलिस के द्वारा महिला का मेडिकल चेकअप कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के ढ़डसरा पंचायत के मुखिया प्यारेलाल पासवान के पास एक महिला आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंची थी, मुखिया प्यारेलाल पासवान के द्वारा महिला को अपने कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया गया, 2 घंटे के बाद अपनी ही गाड़ी से महिला को घर छुड़वा दिया गया, साथ ही महिला को धमकी दी गई अगर किसी को कुछ बताया तो तुम्हें जान से मार देंगे, महिला काफी डरी सहमी हुई थी।
मामले में महिला का आरोप है कि दुर्गावती थाने में महिला के द्वारा शिकायत की गई थी, मगर वहां से उन्हें भगा दिया गया, जिसके बाद महिला थाने में पहुंचकर शिकायत की गई, जहां प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू हुई है।
इस मामले में भभुआ महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के द्वारा बताया गया, दुष्कर्म के मामले को लेकर एक महिला के द्वारा मुखिया के विरुद्ध आवेदन दिया गया था, महिला के आवेदन पर आरोपी मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए महिला का मेडिकल जांच करवाने को सदन में भेजा गया, जहां उनका मेडिकल जांच हुआ है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
जबकि मामले में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला के द्वारा थाने में सूचना दी गई थी पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी किया गया, मगर घटनास्थल पर मुखिया मौजूद नहीं थे, जिसके बाद पीड़िता को आवेदन देने के लिए बोला गया, मगर वह महिला थाने में जाकर आवेदन दी हैं।