The gang who fraudulently took out money by taking thumb impressions from the people who came to get the Aadhar card busted
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने इन जालसाजों के पास से दो लैपटॉप, तीन मोबाइल, 7 एटीएम, 3 पासबुक, एक डीएल, अपाचे बाइक, एक बैंक चेक बुक और बैंक से संबंधित अन्य दस्तावेजों को भी जब्त किया है, गिरफ्तार जालसाजों में परशुराम में सीएसपी चलाने वाले परसौनी थाना के परशुरामपुर निवासी शत्रुघ्न कुमार साह व रून्नीसैदपुर थाना के धनुषी निवासी मनोज कुमार तथा इसी थाने के प्रेमनगर निवासी श्याम कुमार शामिल है, इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संबंध में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में प्रभारी एसपी हरकिशोर राय ने बताया की सीएसपी की आड़ में जनता के अंगूठे का निशान लेकर फर्जी तरीके से बैंक खाते से पैसा उड़ने वाला गिरोह इलाके में सक्रिय है, कभी पैसों की निकासी के लिए पहुंचे लोगों के अंगूठे का निशान लेकर लिंक फेल होने की बात कहकर लोगों को लौटा दिया जाता था और बाद में अंगूठी के निशान के आधार पर संबंधित व्यक्ति की बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर कर लिया जाता था।
इसके अलावा आधार कार्ड बनवाने पहुंचे लोगों के भी खाते से पैसे उड़ा दिए जाते थे, इस जालसाजी के शिकार पिपराही थाना के कुअमा निवासी नीतू कुमारी व मोहनपुर के लालबाबू राय भी हुए थे, पिपराही थाने की कुअमा निवासी नीतू कुमारी द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी, जिसमें शत्रुघ्न कुमार साह और मनोज कुमार को आरोपित किया गया था, जिसके आलोक में प्रभारी एसपी हरकिशोर राय ने डीपीएस संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की।
इस गठित टीम ने रणनीति के तहत परशुरामपुर में छापेमारी कर पहले लैपटॉप और मोबाइल समेत अन्य सामग्री के साथ शत्रुघ्न कुमार साह को दबोचा वही रुन्नीसैदपुर थाना के धनुषी में छापेमारी कर मनोज कुमार को लैपटॉप मोबाइल व अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया, जांच के दौरान रुन्नीसैदपुर थाना के प्रेमनगर निवासी श्याम कुमार का भी नाम सामने आया जिसे पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए दबोच लिया है।