Homeचैनपुरआठ लीटर शराब के साथ कारोबारी सहित 2 को शराब पीते हुए...

आठ लीटर शराब के साथ कारोबारी सहित 2 को शराब पीते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया में पुलिस के द्वारा शराब बिक्री की सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान एक युवक को शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मौके पर से 8 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार तीनों लोग
गिरफ्तार तीनों लोग

Police arrested 2, including a businessman with eight liters of liquor, while drinking alcohol

During a raid conducted by the police in village Semaria under Chainpur police station area of Kaimur district, a youth was arrested red handed while selling liquor, while 8 liters of liquor made from Mahua was recovered from the spot. Is.

वहीं दो लोगों को शराब पीते हुए पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में ग्राम सेमरिया के निवासी शराब विक्रेता सीताराम बिंद पिता रामदेव बिंद एवं शराब पीते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए लोगों में इंदल बिंद पिता बलिराम बिंद एवं श्रीसाह गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता दोनों ग्राम सेमरिया के निवासी का नाम शामिल है।

At the same time, two people were arrested by the police from the spot while drinking alcohol, among those arrested were liquor seller Sitaram Bind father Ramdev Bind, resident of village Semaria and Indal Bind father Baliram Bind and Shrisah Gupta among those arrested red handed while drinking. Father Vishwanath Gupta both the names of the residents of village Semaria are included.

थानाध्यक्ष उदय भान सिंह के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सेमरिया में एक व्यक्ति के द्वारा महुआ से निर्मित शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है, सूचना पर जब छापेमारी की गई तो उक्त व्यक्ति को शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, मौके पर से आठ़ लीटर शराब भी बरामद किया गया, वहीं उसी स्थान पर बैठ कर दो लोग पीते हुए गिरफ्तार किए गए हैं गिरफ्तार तीनों लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

It was told by SHO Uday Bhan Singh that secret information was received that a person was selling liquor made from Mahua in village Semaria, when raids were conducted on the information, the said person was arrested red handed while selling liquor. Eight liters of liquor was also recovered from the spot, while sitting at the same place, two people have been arrested for drinking while registering an FIR against the three arrested people, Bhabua has been sent to judicial custody.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments