Bihar: कैमूर मोहनिया शराब बंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए शासन और प्रशासन गंभीर है, जिसे लेकर प्रतिदिन नए नए फरमान जारी हो रहे हैं, इसके बाबजूद भी शराब कारोबारियों की सक्रियता जारी है , वे बिहार में शराब पहुंचाने के लिए तरह तरह के हथकंडे लगातार अपना रहे हैं, मालवाहक वाहनों से शराब ला रहे हैं, ट्रकों में दिखावे के लिए खाद्य व अखाद्य पदार्थों को लादकर उसके बीच में शराब की पेटियों को छिपाकर रखा जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कारोबारी हरियाणा व यूपी से शराब बिहार में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, एंटी लिकर टास्क फोर्स व मद्य निषेध विभाग की टीम संयुक्त रूप से समेकित चेकपोस्ट पर बने जांच चौकी पर वाहनों की जांच कर रही है, शनिवार को उक्त टीमों ने जांच में हिसार (हरियाणा) से आ रहे एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में शराब मिला, ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान से धमकी, 24 दिसंबर से पहले मार देने का दावा
- पूर्णिया में 3 बच्चों के साथ मां ने किया खुदखुशी, जाँच में जुटी पुलिस
इस संबंध में मोहनियां के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी लिकर टास्क फोर्स व मद्य निषेध विभाग द्वारा संयुक्त रुप से अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, शनिवार को उक्त टीम द्वारा यूपी की तरफ से आ रहे एक ट्रक DL 01 GC 0443 को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 282 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई।
पेटियों में 375 व 750 एमएल की 7776 बोतल शराब रखी गयी थी, जिसकी कुल मात्रा 2538 लीटर है, मौके पर से गिरफ्तार ट्रक चालक राघवीर रेडु ग्राम बलयाली, थाना-बुआनी खेड़ा, जिला- भिवानी हरियाणा तथा खलासी दयानंद ग्राम-निगड़ा खुर्द, थाना बुआनी, जिला भिवानी हरियाणा का निवासी है।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
कारोबारी हिसार (हरियाणा) से ट्रक में शराब लादकर पटना ले जा रहे थे, पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक में फॉर्चून के आंटे व सर्फ की बोरियों के बीच में शराब रखी गयी थी, ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 282 पेटियों में कुल 7776 बोतल विदेशी शराब रखी थीं, जिसकी कुल मात्रा 2538 लीटर थी, ट्रक चालक राघवीर रेडु व खलासी दयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे हिसार (हरियाणा) से पटना में शराब ले जा रहे थे। शराब लदे ट्रक को जब्त कर थाना के समीप खड़ा किया गया है।श, चालक व खलासी को जेल भेज दिया गया।