Homeचैनपुरआज 8 अक्टूबर को संपन्न होगा 30 नक्सल प्रभावित तो 183 संवेदन...

आज 8 अक्टूबर को संपन्न होगा 30 नक्सल प्रभावित तो 183 संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथों पर मतदान

Today, on October 8, 30 Naxal-affected, polling will be held at 183 sensitive and sensitive booths.

Polling will be held in 213 booths of all 16 panchayats of Chainpur block area of Kaimur district on Friday, October 8 amid heavy security arrangements, for which all the polling personnel have left for their respective polling stations with the polling material.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कागजातों के अनुसार ईवीएम मशीन और बैलट बॉक्स का मिलान करते पोलिंग कर्मी
कागजातों के अनुसार ईवीएम मशीन और बैलट बॉक्स का मिलान करते पोलिंग कर्मी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों के 213 बूथों पर आज शुक्रवार 8 अक्टूबर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न होगा, जिसके लिए सभी पोलिंग कर्मी मतदान सामग्री को लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर रवाना हो चुके हैं।

सभी 16 पंचायतों के सभी 213 बूथों पर प्रखंड क्षेत्र के सभी 1,25,324 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करते हुए पंचायत स्तर पर खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाताओं में महिला मतदाता 60153 जबकि पुरुष मतदाता 65171 है।

गुरुवार की सुबह सर्वप्रथम पहाड़ी क्षेत्र पर बसे गांव जैसे डूमरकोन, सेमरा, मसानी आदि बूथों पर मतदान कर्मियों को सर्वप्रथम रवाना किया गया है, जिसके बाद मैदानी भागों में स्थित मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को रवाना करने का कार्य किया गया है।

चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 213 मतदान केंद्रों में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील 183 जबकि नक्सल प्रभावित 30 बूथ है, एक भी बूथ सामान्य नहीं है, जिसे लेकर प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाने को लेकर काफी मुस्तैद है।

सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई ढील ना हो जिसे लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किए गए सभी 116 पीसीसीपी को बेहतर तरीके से ट्रेनिंग दी गई है, एवं विकट परिस्थितियों में तत्काल उन्हें क्या कार्य करना है जिसके विषय में विधिवत बताया गया है।

मतदान केंद्र पर सुगम तरीके से मतदान संपन्न करवाने को लेकर प्रत्येक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी सहित कुल छह लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनके द्वारा आज शुक्रवार 8 अक्टूबर मतदान संपन्न करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments