Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय बाल विकास परियोजना कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, एसबीआई बैंक, बुनियादी केंद्र सहित सभी जगहों पर धूमधाम से आजादी के 75 वें वर्ष पर ध्वजारोहण संपन्न किया गया ध्वजारोहण के कार्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह प्रखंड प्रमुख सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही प्रखंड क्षेत्र में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भी ध्वजारोहण का कार्य किया गया इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर आजादी के 75 वर्षगांठ का जश्न मनाया गया, वही हाटा बाजार में भाजपा कार्यकर्ता सहित स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया, जिसमें चैनपुर के पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद सहित अनुपम पांडे, भरत सोनी, रमेश जायसवाल सहित कई लोगों के द्वारा हिस्सा लेते हुए, पूरे बाजार का परिभ्रमण किया गया है।
वही चैनपुर के अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह एवं चैनपुर थानाध्यक्ष को जिला पदाधिकारी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है, दरअसल जुलाई माह में करकटगढ़ के नदी में अचानक अत्यधिक पानी आ जाने के कारण नदी के दूसरे छोर पर पिकनिक मनाने गए लगभग 300 के करीब लोग पास गए थे जिन्हें रेस्क्यू करके चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा सभी को सुरक्षित निकाला गया था, जो कि एक सराहनीय कार्य था, उसी कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हो सम्मानित किया गया है।
वही चैनपुर थाना में झंडोत्तोलन का कार्य सबसे आखरी में किया गया जहां चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई राष्ट्रगान के साथ मौजूद जवानों ने परेड के साथ झंडे को सलामी दी, मौके पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह एसआई शंभू सिंह, विकास कुमार सहित चैनपुर के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।