Homeभभुआआज़ादी के 70 साल बाद भी वंचित समाज का नहीं हुआ विकास,...

आज़ादी के 70 साल बाद भी वंचित समाज का नहीं हुआ विकास, सरकारें सिर्फ बनती–गिरती रहीं: मायावती

आजादी के 70 साल बाद भी वंचित समाज का नहीं हुआ विकास: भभुआ में मायावती की हुंकार

Bihar, भभुआ: भभुआ शहर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बसपा प्रमुख बहन मायावती ने जोरदार हुंकार भरा। जनसभा में हजारों लोगों की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी, पूरे मैदान में “जय भीम, जय बसपा, जय मायावती” के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मायावती ने कैमूर जिले की चारों सीटों के लिए बसपा प्रत्याशियों — भभुआ से विकास सिंह, मोहनिया से ओम प्रकाश दीवाना, रामगढ़ से सतीश उर्फ पिंटू यादव, और चैनपुर से धीरज सिंह — के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। इसके साथ ही रोहतास जिला के चेनारी से बसपा प्रत्याशी श्वेता कुमारी समेत कई बसपा कार्यकर्ता मंच पर मौजूद थे।

कांग्रेस और एनडीए पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि “आज़ादी के 70 साल से अधिक हो चुके हैं। देश में 60 साल तक कांग्रेस का शासन रहा और उसके बाद भाजपा व एनडीए की सरकारें आईं, लेकिन आज भी दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज विकास से वंचित है। लोग उसी पुराने जमाने की तरह जीने को मजबूर हैं।”

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब बाहर से आने वाली पार्टियों पर भरोसा न करें, और अगर वोट दें भी तो अपनी शर्तों पर ही दें।

बसपा में स्वर्ण समाज की भागीदारी पर जोर

मायावती ने बताया कि बसपा ने कई स्वर्ण समाज के लोगों को भी टिकट दिया है और उनसे पार्टी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने की अपील की गई है।

यूपी सरकार के विकास कार्यों का दिया उदाहरण

मायावती ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार थी, तब दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण काम किए गए, जिसकी गवाही पूरा देश देता है।

बिहार में बसपा सरकार बनाने की अपील

उन्होंने कहा कि “यदि बिहार में बसपा की सरकार बनती है, तो राज्य में व्यापक विकास होगा। महागठबंधन हो या एनडीए—वे आपका वोट तो लेते हैं, लेकिन विकास नहीं करते, सिर्फ अपना विकास करते हैं। इसलिए इस बार जनता मन बदलकर बसपा को भारी बहुमत दे।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments