Administration’s stick in case of code of conduct violation, FIR registered on three
In Chainpur block area of Kaimur district, in the case of violation of model code of conduct regarding Panchayat general election 2021, an FIR has been lodged against 3 people at Chainpur police station while taking action by Chainpur CO, all the above people campaigned in public place. His banner was put up for dissemination.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आचार संहिता के पालन के लिए क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके तहत चैनपुर बाजार के वार्ड संख्या 10 में अभय कुमार मौर्य उर्फ मुन्ना सिंह के प्रचार प्रसार का फ्लेक्स सार्वजनिक स्थल पर लगा हुआ पाया गया। जिसे कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया गया है।
वही दूसरा मामला ग्राम पंचायत जगरिया में सरपंच पद के लिए अभय नारायण सिंह के द्वारा अपना सरपंच पद का फ्लेक्स प्रचार प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थल पर लगाया गया था जो आचार संहिता पंचायत चुनाव 2021 का उल्लंघन था, जिसे मौके पर से जब्त कर लिया गया।
वहीं तीसरा मामला भी ग्राम जगरिया का ही है, जहां मुखिया पद के प्रत्याशी बैजू कुमार यादव के द्वारा अपने प्रचार प्रसार का फ्लेक्स सार्वजनिक स्थल पर लगाया गया था, उक्त तीनों प्रत्याशियों के द्वारा आदर्श आचार संहिता पंचायत चुनाव 2021 का उल्लंघन किया गया है, इस मामले में साक्ष्य स्वरूप सभी के फ्लेक्स जब्त करते हुए, चैनपुर थाने में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।