Bihar: कैमूर जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले लोगों के ऊपर प्रशासन बिलकुल सख्त है, किसी भी तरह के जुलूस में डीजे का उपयोग नहीं किया जाना है जिसे लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है बावजूद चेतावनी को नजर अंदाज करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई चल रही है, इसी क्रम में दो डीजे संचालकों के ऊपर कार्रवाई हुई है और वाहन सहित डीजे के सभी सामान जब्त कर लिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा में डीजे नहीं बजाने को लेकर एक बार फिर स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है, शोभा यात्रा में डीजे का उपयोग किसी भी हाल में नहीं होगा है,आचार संहिता के नियमों को उलंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी, इसके साथ ही अफवाह फैलाने वाले और माहौल बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर है, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गाइड लाइन मिला है कि किसी तरह का जुलुस या शोभा यात्रा में डीजे को नहीं बजाना है।
वहीं इसी बीच रामनवमी भी है, जिसको लेकर पुलिस काफी मुस्तैद है संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां रामनवमी शोभा यात्रा के दिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया जायेगा, शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 2983 लोगों पर 107 की निरोधात्मक कार्रवाई हुई है, जिसमे 16 सौ लोगों के द्वारा अब तक बाउंड भर गया है, इसके साथ ही हथियारों के वेरिफिकेशन के साथ ही 60 हथियारों को जमा करवाया गया है, एवं 53 लोगों पर सीसीए भी लगाए गए है, इसके साथ ही असामाजिक तत्वों की लगातार पहचान की जा रही है और कार्रवाई चल रही है।
एसडीपीओ के द्वारा भभुआ अनुमंडल के सभी लोगों को चेतावनी देते हुए एक बार फिर से कहा गया है, सरकार के आदेशानुसार किसी तरह के जुलूस या शोभा यात्रा में डीजे नहीं बजाना है, इसलिए रामनवमी मे डीजे नहीं बजाने दिया जायेगा, उसके बाद भी जो लोग आचार संहिता के नियमों का उलंघन करते हैं तो उनपर आचार संहिता उलंघन के मामले में उचित कार्यवाई किया जायेगा, रविवार को भी बाबा साहब अम्बेडकर के शोभा यात्रा के दौरान मनाही के बावजूद डीजे का उपयोग हो रहा था जिस पर कार्रवाई की गई है डीजे संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो वाहनों पर लदे डीजे के पूरे सेट को जब्त कर लिया गया है, आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।