Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतका दुगौली गांव के ही सोनू पासवान की पत्नी थी, मौत के बाद ससुर गुड्डू पासवान, पति सोनू पासवान, सास कलावती देवी मृतका का शव लेकर घर आ रहे थे कि रास्ते में मृतका के पिता झंकरी पासवान भाई और जीजा ने उन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया और सोनू पासवान के साथ मारपीट करने लगे जिसके बाद मृतका के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर चांद थाना भेज दिया है वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतका का मायका मोहम्मदपुर मोहनिया है वर्ष मई 2021 में उसकी शादी हुई थी, मृतका के ससुराल वालों का व्यवहार सही नहीं था, विवाहिता के पिता का कहना है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की गई है, वही पिता ने सास कलावती देवी, ननद सोनाली पर हत्या का आरोप लगाया है।
ससुराल वालों को कहना है कि मृतका रीमा देवी ने खुद मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया, उस वक्त ससुर गुड्डू पासवान खेत पर थे, सास कलावती देवी बाहर बैठी हुई थी और आग लगने के समय पति सोनू पासवान डिहरी कमाने के लिए गए हुए थे वही इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, पिता के तरफ से लिखित आवेदन ही मिला है आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





